Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे क्यों हैं शिवसेना से नाराज? इन चार वजहों की हो रही चर्चा
MVA सरकार में मंत्री Eknath शिंदे, Shivsena से नाराज बताए जा रहे हैं. आखिर इसकी वजह क्या है?
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल दिख रहे हैं. राज्यसभा चुनाव और फिर विधानपरिषद चुनाव में मिली शिकस्त के बाद ही शिवसेना नेता और राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. दावा है कि वह गुजरात स्थित सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं और उनके साथ कई विधायक भी हैं. इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एकाएक ऐसा क्या हुआ कि एकनाथ शिंदे, पार्टी और सरकार से नाराज हो गए हैं. आइए हम उन चार वजहों को बताते हैं जिनकी वजह से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं.
- साल 2019 में जब नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना की अगुवाई में एमवीए सरकार का गठन हुआ तो कई अधिकतर अहम मंत्रालय एनसीपी के खाते में चले गए.
- दावा यह किया जा रहा है कि क्षेत्र में विकास के लिए जब शिवसेना के नेता फंड मांगते थे तो उन्हें वहां से भी निराशा हाथ लगती थी.
- सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे जिस मंत्रालय के मुखिया है, उसमें सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का दखल बढ़ गया था. एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री हैं.
- दावा यह भी किया जा रहा है कि सरकार में आदित्य का कद बढ़ने के लिए एकनाथ शिंदे को दरकिनार किया जा रहा था.
उद्धव की बैठक के बीच संजय राउत बोले- महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग
वहीं महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे, आधिकारिक आवास वर्षा में बैठक करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे समेत करीब 30 विधायकों के महाराष्ट्र से बाहर जाने के दावों पर शिवेसना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना के कुछ विधायक और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन BJP को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र, राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा.
एकनाथ शिंदे पर यह बोली बीजेपी
एकनाथ शिंदे की नाराजगी से राज्य में पैदा हुए राजनीतिक संकट पर बीजेपी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं. इससे कुछ परिवर्तन होगा ये कहना थोड़ा असामयिक होगा.
शिवसेना नेता संजय राउत पर आरोप लगाते हुए पाटिल ने कहा- संजय राउत के भड़काऊ भाषणों से ही उनकी पार्टी में समस्या हुई है. लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे इसका उदाहरण एकनाथ शिंदे की बगावत है.
यह भी पढ़ें: