Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम चरम पर पहुंच गया है. सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है शिवसेना ने उसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसके पीछे बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को केंद्रीय मंत्री की ओर से डराया धमकाया जा रहा है. डरा धमकाकर उन्हें विरोधी गुट में शामिल किया जा रहा है.


बागियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू
राउत ने कहा कि पार्टी के 12 विधायकों ने बगावत की है, जिनके खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो घट रहा है उसके पीछे बीजेपी का ही हाथ है और अब ये लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी. राउत ने कहा कि संख्या बल कागज पर ज्यादा हो सकता है. सरकार कब बनेगी, बनेगी भी या नहीं पता नहीं. आंकड़ा कभी भी स्थिर नहीं रहता. शिवसेना एक बड़ा समंदर है ऐसी लहरें आती जाती रहती हैं.


अब ये लड़ाई कानूनी या सड़कों पर लड़ी जाएगी
राउत ने आगे कहा कि शरद पवार को भी केंद्रीय मंत्रियों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ेगी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. यह लड़ाई या तो कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी या सड़कों पर.  बता दें कि बागी नेता एकनाथ शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यह जल्द ही 50 की संख्या के पार हो सकती है. ताजा घटनाक्रम पर चिंता व्य्क्त करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका!, शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को माना नेता


Maharashtra Weather Forecast Today: महाराष्ट्र में आज जबरदस्त बारिश के आसार, जानें- मौसम को लेकर क्या है ताजा अपडेट