Maharashtra Pollution: प्रदूषण को देखते हुए सीएम शिंदे की उच्चस्तरीय बैठक, लिए गए 10 बड़े फैसले
Mumbai Pollution News: महाराष्ट्र में प्रदूषण को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रदूषण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की.
Mumbai Pollution: महाराष्ट्र में प्रदूषण को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गुरुवार को प्रदूषण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुंबई कमिश्नर, पर्यावरण विभाग के अधिकारी और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल से साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें बैठक के दौरान लिए गए फैसले के बारे में बताया.
प्रदूषण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
सीएम एकनाथ शिंदे ने बातचीत में कहा, ‘मुंबई और पूरे राज्य में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण मैंने मुंबई कमिश्नर, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में इस बात पर समीक्षा की गई कि प्रदूषण कैसे कम किया जाए.’ बैठक में चर्चा के दौरान ये कदम उठाए गए.
- बैठक में मुंबई कमिश्नर को मैनपावर बढ़ाने, सड़कों को धूल और मलबा मुक्त बनाने और कचरे को खुले ट्रक में न ले जाने की सलाह दी गई.
- सड़कों को पानी से धोना चाहिए. इसके लिए मुंबई कॉर्पोरेशन से कहा कि हर दिन सड़कों की सफाई और धुलाई की जाए.
- वृक्षारोपण की जाए और शहरी वन बनाए जाएं, जिसमें जनता की भागीदारी हो.
- लोगों से अनुरोध किया गया कि वे अपने तरीके से प्रदूषण कम करने में सहयोग करें.
- पर्यावरण विभाग को दैनिक निगरानी करने के लिए निर्देश दिया गया.
- कंस्ट्रक्शन के जगहों पर पूरी तरह से सफाई हो और कंस्ट्रक्शन की जगहों को पूरी तरह से ढक कर काम किया जाए.
- रोड के डिवाइडर पर जहां जगह है वहां पेड़ लगाए जाएं.
- एंटी स्मोग गन, स्प्रिंकलर का इस्तेमाल हो.
- आम नागरिक अपने-अपने तरीके से प्रदूषण मुक्त करने का अभियान चलाएं.
- प्रदूषण के गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने की हिदायत.
दिवाली पर सिर्फ तीन घंटे जला सकेंगे पटाखे
बता दें, इसके अलावा दिवाली के दिन मुंबई में शाम 7 से 10 बजे तक लोगों को पटाखे (Crackers) जलाने की अनुमति मिली है. इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर होगी. बता दें, बॉम्बे कोर्ट द्वारा दिए गए 4 दिन के समय में अब तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 170 से 133 तक आया है. अगर चार दिन बाद प्रदूषण सामान्य नहीं होता है तो उन इमारतों पर करवाई होगी और काम बंद किया जाएगा जिन्होंने एक भी नियम पालन नहीं किया है. सभी निर्माण कार्य बंद नहीं होंगे केवल उन इमारतों का काम रोका जाएगा जो नियमों का पालन नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘राम मंदिर पर राजनीति कर बीजेपी पाप कर रही है, इससे हिंदू धर्म को खतरा’- नाना पटोले