Maharashtra Pollution Department notice to Rohit Pawar: महाराष्ट्र प्रदूषण विभाग ने रात दो बजे बारामती स्थित बारामती एग्रो प्लांट पर कार्रवाई की है. रोहित पवार को नोटिस दिया गया है और नोटिस के जरिए 72 घंटे के भीतर प्लांट बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में रोहित पवार ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. एनसीपी (शरद पवार गुट के विधायक) रोहित पवार ने ट्वीट किया है कि ''दो बड़े नेताओं के इशारे पर आज सुबह दो बजे एक सरकारी विभाग के जरिए मेरी कंपनी के एक विभाग के खिलाफ कार्रवाई की गई.''


रोहित पवार ने कही ये बात
रोहित पवार ने क्या कहा, "मैं अपने युवा दोस्तों से कहना चाहता हूं कि जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं, तो आपको स्टैंड लेने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मैं बात कर रहा हूं और खुद को मुसीबत में डालने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं दृढ़ स्टैंड ले रहा हूं, लेकिन संघर्ष नहीं रुकता." यह एक मराठी व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपना रुख और निष्ठा न बदले. यह एक विशेषता है."






रोहित पवार ने आगे कहा, ''मैं यह लड़ाई लड़ूंगा, लेकिन जो लोग मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि पहले मैं बिजनेस में था और फिर राजनीति में आया, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो पहली बार आने से ही आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं.'' इसलिए इन नेताओं से अपेक्षित कुछ भी हासिल नहीं होगा. न ही नफरत की यह राजनीति आज की पीढ़ी को स्वीकार्य होगी."


बदले की कार्रवाई का लगाया आरोप
पवार ने कहा, "हम सच्चाई के पक्ष में हैं और मेरी कंपनी के कर्मचारियों और परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कार्रवाई केवल राजनीतिक बदला लेने के लिए है. मैं अपने जन्मदिन पर 'उपहार' के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं, लेकिन राज्य के युवा और लोग निश्चित रूप से देंगे." मुझे इस बात की खुशी जरूर है कि जो सिस्टम आम लोगों के काम को महीनों तक धीमा कर देता है, वह इन दोनों नेताओं की इच्छाओं के लिए मेरे खिलाफ कार्रवाई करने में बहुत तत्पर है. मैं इस सारी प्रक्रिया में सरकारी अधिकारियों को दोष न दें. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं सच्चाई के आधार पर अदालत में अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.''


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: '...वे बेनकाब हो गए', मुलुंड में मराठी महिला के साथ हुई घटना पर संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा