(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Polls: प्रफुल्ल पटेल और पीयूष गोयल ने घोषित की अपनी संपत्ति, जानें- कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक?
Maharashtra News: पिछले 6 सालों में प्रफुल्ल पटेल की संपत्ति में 188 करोड़ जबकि पीयूष गोयल की संपत्ति में 5 करोड़ का इजाफा हुआ है.
Maharashtra Rajya Sabha elections: महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने और बीजेपी (BJP) की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नामांकन पर्चा भरते समय अपनी संपत्ति घोषित की. दोनों नेताओं ने अपनी संपत्ति क्रमश: 416.12 करोड़ और 100.33 करोड़ घोषित की है.
प्रफुल्ल पटेल की आय में हुई 188 करोड़ की वृद्धि
साल 2016 में जब पटेल ने राज्यसभा के लिए पर्चा भरा था तब उनकी संपत्ति 252 करोड़ थी. पिछले 6 सालों में उनकी संपत्ति में 188 करोड़ की वृद्धि हुई है. वहीं, पीयूष गोयल की संपत्ति में पिछले 6 सालों में 5 करोड़ का इजाफा हुआ है. हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के हिस्से के रूप में उनकी संपत्ति में उनकी पत्नी की भी संपत्ति शामिल है.
पटेल के नाम नहीं एक भी गाड़ी
एनसीपी उम्मीदवार द्वारा घोषित कुल चल संपत्ति 128.51 करोड़ जबकि अचल संपत्ति 287.60 करोड़ है, जिसमें से 187.69 करोड़ की संपत्ति HUF के अंतर्गत आती है. पटेल के ऊपर 14.23 करोड़ की देनदारी भी है, जिसमें से 4.01 करोड़ की देनदारी उनके ऊपर है. इतनी संपत्ति होने के बाद भी पटेल के नाम एक भी गाड़ी नहीं है. हालांकि उनके नाम 8.10 करोड़ रुपए के आभूषण और कई मूल्यवान चीजें हैं.
पीयूष गोयल के ऊपर 14.2 करोड़ का कर्ज
वहीं, पीयूष गोयल ने अपनी और अपनी पत्नी के नाम कुल मिलाकर 100 करोड़ 33 लाख 57 हजार 767 रुपए की संपत्ति घोषित की है, जिसमें से उनके पास 79 करोड़ 74 लाख 19 हजार 203 रुपए की चल और 20 करोड़ 59 लाख 38 हजार 564 रुपए की अचल संपत्ति है. गोयल के ऊपर 14.2 करोड़ रुपए की देनदारी भी है. गोयल के पास कोई भी जमीन नहीं है उनकी सारी अचल संपत्ति फ्लैट के रूप में है. दंपति ने 30 करोड़ रुपए लोन के रूप में दे रखे हैं.
इतने करोड़ के मालिक हैं इमरान प्रतापगढ़ी
इस बीच, कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा चुनावों के लिए दायर अपने हलफनामे में 4.28 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. प्रतापगढ़ी के पास 94.88 लाख की चल संपत्ति और 3.33 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास तीन कारें टाटा इंडिगो सीएस, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर हैं. उनके ऊपर होम लोन और काल लोन के रूप में 88.48 लाख रुपए की देनदारी है.
यह भी पढ़ें: