NCP and BJP Alliance 2004: NCP की कर्जत मीटिंग के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने बड़ा दावा किया है. पटेल ने दावा करते हुए कहा है कि, 2004 में प्रमोद महाजन के कारण बीजेपी और एनसीपी का गठबंधन नहीं हो पाया था. NCP मीटिंग में पटेल ने आगे कहा, 2004 में बीजेपी के साथ गठबंधन होने वाला था, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर मेरे घर पर मीटिंग हुई. दिल्ली में मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी.
प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा
पटेल ने आगे कहा, गोपीनाथ खुश थे लेकिन उस वक्त प्रमोद महाजन को लगा कि अगर राष्ट्रवादी पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन हुआ तो मेरी अहमियत कम हो जाएगी, क्योकि प्रमोद महाजन महाराष्ट्र से दिल्ली में एकमात्र निर्विवाद नेता थे और अगर शरद पवार के साथ गठबंधन होता तो बीजेपी के बड़े नेता शरद पवार को ज्यादा अहमियत देते इसलिए उन्होंने इस मीटिंग की जानकारी बाल ठाकरे को लीक कर दी जिसके बाद बाल ठाकरे ने उल्टे सीधे बयानबाजी शुरु की और गठबंधन नहीं हो पाया.
क्या बोले एनसीपी के वरिष्ठ नेता?
पटेल ने एनसीपी (अजित पवार) कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय सत्र के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. अपने बयान में पटेल ने दावा किया कि बातचीत अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और जसवन्त सिंह जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की सहमति से हुई थी. उन्होंने कहा, ''गोपीनाथ मुंडे गठबंधन को लेकर खुश थे, हालांकि वह बातचीत में शामिल नहीं थे. महाजन हमारे साथ गठबंधन नहीं चाहते थे. उन्होंने सोचा कि शरद पवार राष्ट्रीय राजधानी में उनसे बड़े नेता बन सकते हैं. बता दें, पटेल के इस बयान पर अभी तक किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. कुछ दिन पहले भी ये दावा किया जा रहा था कि शरद पवार के साथ चले जाएंगे.