Presidential Election 2022: महाराष्ट्र में शिवसेना के 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव पर एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर ने जानकारी देते हुए कहा, बैठक में अधिकतर सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का सुझाव दिया. बैठक के बाद कीर्तिकर ने कहा कि वह एनडीए की उम्मीदवार हैं, लेकिन द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं और एक महिला हैं. हमें उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए- यह सभी सांसदों (पार्टी के) की मांग थी. उद्धव ठाकरे एक-दो दिन में हमें अपना फैसला बताएंगे.


15 सांसदों ने उद्धव संग बैठक की
हालांकि, शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया कि लोकसभा में पार्टी के18 सदस्यों में से 15 ने उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' में हुई बैठक में भाग लिया. उन्होंने इस संबंध में कोई ब्योरा नहीं दिया. महाराष्ट्र में 18 लोकसभा के सांसदों के अलावा, केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव से कलाबेन डेलकर भी शिवसेना सांसद हैं. गजानन कीर्तिकर ने कहा कि बैठक में 13 सांसद भौतिक रूप से शामिल हुए, जबकि तीन अन्य - संजय जाधव, संजय मांडलिक और हेमंत पाटिल बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने नेतृत्व को अपने समर्थन की पुष्टि की.


Maharashtra Rain: नासिक में जबरदस्त बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, पुणे में भूस्खलन


हमें मुर्मू समर्थन करना चाहिए- कीर्तिकर 
कीर्तिकर ने कहा, "ज्यादातर सांसदों की राय थी कि पार्टी को द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए." उन्होंने कहा कि शिवसेना के दो लोकसभा सदस्य भावना गवली और श्रीकांत शिंदे (मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे) बैठक में शामिल नहीं हुए. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे. इसके साथ ही कीर्तिकर ने कहा, वह एनडीए की उम्मीदवार हैं, लेकिन द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं और एक महिला हैं. हमें उन्हें अपना समर्थन देना चाहिए- यह सभी सांसदों (पार्टी के) की मांग थी. उद्धव जी ने हमें बताया कि वह एक-दो दिन में हमें अपना फैसला बताएंगे.


Maharashtra: असली शिवसेना की लड़ाई को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे उद्धव ठाकरे, इसे लेकर दाखिल की कैविएट