Priya Singh Accident Case: प्रिया सिंह हिट एंड रन मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक अश्वाजीत गायकवाड़ सहित तीन आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. कासरवडवली पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ़्तार किया. जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कोर्ट में सबकी पेशी होगी. डीसीपी की अगुवाई में बनी SIT की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया.


इन आरोपियों को ठाणे शहर के कासरवडवली पुलिस स्टेशन में लाया गया है. अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटील और सागर शेलके को मेडिकल के लिए ले ज़ाया जाएगा. वहीं कल सुबह 11 बजे ठाणे शहर मजिस्ट्रेट कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होगी. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे ने ठाणे के एक होटल के पास 26 वर्षीय एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कथित तौर पर कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता, 26 वर्षीया प्रिया उमेंद्र सिंह, एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं. उन्होंने घटना और अपनी चोटों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने जीवन पर जानलेवा प्रयास की चौंकाने वाली आपबीती बताई.


ये है पूरी घटना
प्रिया सिंह ने यह भी बताया कि कैसे अश्वजीत और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, कैसे उसने उसे 11 दिसंबर को सुबह 3 बजे के आसपास कोर्टयार्ड होटल में आमंत्रित किया. वहां, उनके बीच कहा-सुनी हुई. अश्वजीत ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके दोस्तों रोमिल, प्रसाद और शेल्के भी हमले में शामिल हो गए. स्थिति बिगड़ती गई और वह एसयूवी से अपना बैग और मोबाइल लेने गई, लेकिन युवकों ने कथित तौर पर एक डिवाइडर के पास उसकी पीठ पर एसयूवी मारकर उसे गंभीर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, फिर उसके दाहिने पैर पर एसयूवी चढ़ाकर अँधेरे में तेजी से भाग गये.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: नागपुर ब्लास्ट मामले में देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देगी सरकार