Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक स्कूल के बाहर हुए विरोध- प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने की खबर है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सोमवार को अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए एक स्कूली छात्र ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए. पुलिस के मुताबिक यह विरोध-प्रदर्शन बिना अनुमति के आयोजित की गई थी.
प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल की ओर से अचानक फीस में वृद्धि कर दी गई है इतना ही नहीं कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें पढ़ाई से रोक दिया गया है.
17 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में आगे जानकारी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 188 के तहत पांच महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल ने अचानक फीस बढ़ा दी है और कुछ छात्रों को पढ़ाई से रोक दिया है.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रूप से पता चला है कि प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए. जानकारी के मुताबिक यह विरोध-प्रदर्शन एक स्वयं सेवी संस्था और छात्रों और परिजनों द्वारा किया गया था. इस दौरान पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें पांच महिलाएं भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन को आयोजित करने से पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी.
बिहार में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप
बीते दिनों में बिहार में भी कुछ युवकों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में 5 आरोपी हिरासत में ले गए थे. यह घटना बिहार के आरा जिले की है. यहां भोजपुर के चंडी गांव में कुछ युवकों ने बैडमिंटन के खेल के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया. बताया जा रहा है कि उसके बाद उन्होंने खुलेआम देश विरोधी नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें: