Gangster Sharad Mohol: महाराष्ट्र में पुणे के एक गैंगस्टर को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
Sharad Mohol News: पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल को आज तीन से चार लोगों ने गोली मार दी है. उसका इलाज जारी है.
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र में पुणे का एक गैंगस्टर शरद मोहोल आज दोपहर पुणे शहर के कोथरुड इलाके में 3-4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारे जाने से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे में शुक्रवार दोपहर को कुछ लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया, जिस पर कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर शरद मोहोल का इलाज कोथरुड इलाके के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. “दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड के सुतरदारा में तीन से चार अज्ञात हमलावरों ने मोहोल पर करीब से दो राउंड गोलियां चलाईं. मोहोल को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया.
कितने बजे हुई ये घटना?
ABP माझा के अनुसार, पूरी घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड में हुई. गोली चलने के बाद आरोपी भाग गये. कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक हेमंत पाटिल ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए जांच टीमें रवाना कर दी गई हैं. कोथरुड के सुतारदरा में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि फायरिंग हुई है. गोलीबारी के बाद कोथरुड इलाके में डर का माहौल बन गया है.
आरोपी पर कई केस हैं दर्ज
शरद मोहोल पुणे का कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण जैसे अपराध दर्ज हैं. पिंटू मार्ने की हत्या के मामले में पुलिस ने उसे हथकड़ी लगायी थी. इस मामले में वह जमानत पर थे. लेकिन दासवे गांव के सरपंच शंकर ढिंडले को अपहरण के मामले में पुलिस ने हथकड़ी लगा दी. उसके कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं. जुलाई 2022 में, शरद मोहोल को पुणे जिले से छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Rohit Pawar: NCP प्रमुख शरद पवार के पोते की कंपनी पर ED की रेड, रोहित पवार की बढ़ेंगी मुश्किलें?