Pune News: लोन नहीं चुकाने वालों को देते थे धमकी, पुणे पुलिस ने कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार
Maharashtra News: ये बेंगलुरु में छोटे लोन देते थे और लोन न चुकाने वालों को धमकी देते थे और उनका उत्पीड़न करते थे. पुलिस ने कॉल सेंटर से 1 लाख लोगों का डेटा भी जब्त किया है.
Pune News: पुणे पुलिस (Pune Police) ने इंस्टेंट लोन ऐप्स के लिए काम करने वाले एक कॉल सेंटर (Call Center) का भंडोफोड़ किया है और कॉल सेंटर से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये बेंगलुरु में छोटे लोन देते थे और लोन न चुकाने वालों को धमकी देते थे और उनका उत्पीड़न करते थे. शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा कि पुणे के साइबर पुलिस स्टेशन को 2020 से 2022 तक 4,700 से अधिक मामले मिले हैं, जिसमें लोगों ने लोन ऐप द्वारा दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की शिकायत की है. पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन के ऐप स्टोर में छोटे और तत्काल लोन (500 से 7000 रुपए तक) देने वाले कई एप्लिकेशन उपलब्ध हैं.
डिफाल्टरों का करते थे उत्पीड़न
पुलिस ने कहा कि एक बार इंस्टॉल करने के बाद ये ऐप यूजर का सारा डेटा जैसे उसका फोटो, कॉन्टेक्ट्स आदि चुरा लेते हैं. यही नहीं यह लोन लेने वाले से भारी ब्याज और प्रोसेसिंग शुल्क वसूलते हैं. यदि कोई व्यक्ति इनका पैसा नहीं चुकाता तो ये उसे धमकाते हैं और उसका उत्पीड़न करते हैं. गुप्ता ने कहा कि इनके उत्पीड़न से परेशान होकर देशभर में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं. पुणे में भी ऐसा एक मामला सामने आया है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
अधिकारियों ने बताया कि जालसाजों का पता लगाने के लिये हमने पुलिस उपायुक्त (साइबर) भाग्यश्री नवताके और सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) विजय पलसुले के नेतृत्व में एक टीम बनाई और सात लोगों का पता लगाया. डिफाल्टरों को इनके खाते में पैसे जमा करने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने कहा कि सात आरोपियों को सोलापुर, पुणे, बेंगलुरु और केरल जैसे विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.
1 लाख लोगों का डेटा बरामद, 70 लाख सीज
जांच मे सामने आया कि ये खाते मजदूरों के नाम से खोले गये ते और बकाएदारों से इन खातों में पैसा जमा कराने को कहा जा रहा था. पुलिस ने बताया मजदूरों के नाम से ही सिम कार्ड खरीदे गए थे और इन फोन नंबरों से डिफाल्टरों को धमकाने के लिए कॉल किए जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर से 1 लाख से अधिक ग्राहकों का डेटा जब्त किया गया है. इसके अलावा जिन खातों में डिफॉल्टरों ने पैसा जमा कराया था उन खातों से पुलिस ने 70 लाख रुपए जब्त किये हैं.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Crime News: होटल के कमरे में पंखे से लटककर मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात