PM Modi at Symbiosis University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पुणे में आज सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) के स्वर्ण जयंती समारोह (Golden Jubilee Celebration) में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने सिम्बायोसिस आरोग्य धाम (Symbiosis Arogya Dham) का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने कहा, "आज आपका देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है."


अर्थव्यवस्था पर क्या बोले
पीएम ने कहा, "पुणे में रहने वाले लोग तो अच्छी तरह जानते हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत ने किस तरह पूरी दुनिया के सामने अपना सामर्थ्य दिखाया है. अभी आप लोग यूक्रेन संकट के समय भी देख रहे हैं कि कैसे ऑपरेशन गंगा चलाकर भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है." उन्होंने कहा, "आज आपका देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है. सात साल पहले भारत में सिर्फ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स इस काम में जुटी हैं."


स्वर्ण जयंती पर क्या बोले
पीएम मोदी ने सिम्बायोसिस आरोग्य धाम का शुभारंभ करने के बाद कहा, "सिम्बायोसिस अपने स्वर्ण जयंती के मुकाम तक पहुंचा है. इन संस्थान की यात्रा में अनेक लोगों का योगदान होता है. जिन छात्रों ने यहां से पढ़कर सिम्बायोसिस के विजन को अपनाया और अपनी सफलता से सिम्बायोसिस को पहचान दी उनका उतना ही योगदान है. मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं. सिम्बायोसिस ऐसी विश्वविद्यालय है जहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर अलग से एक कोर्स है. ज्ञान का व्यापक प्रसार हो, ज्ञान पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़ने का माध्यम बने, ये हमारी संस्कृति रही है. मुझे खुशी है कि ये परंपरा हमारे देश में आज भी जीवंत है."


ये भी पढ़ें-


Airport in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जल्द बन सकता है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग


UP Election 2022: सोनभद्र जिले के 69 गांवों में नहीं है मोबाइल का नेटवर्क, मतदान के लिए प्रशासन ने की है यह तैयारी