Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के रायगढ़ के मांडवा में एक स्पीडबोट में आग लगने की खबर सामने आ रही है. दूर से ही आग की लपटें उठती हुई नजर आ रही है. आसपास कई स्पीडबोट भी नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अलीबाग के मांडवा बंदरगाह पर बेल्वेडियर नाम की एक निजी स्पीड बोट में अचानक आग लग गई. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है.


आग लगने की घटना का वीडियो आया सामने
शनिवार दोपहर मुंबई में अलीबाग के पास मड़वा में एक लक्जरी नाव, जिसे शुरू में नौका माना जा रहा था, में आग लग गई. समुद्र में आग होने के कारण काफी देर तक आग नहीं बुझाई जा सकी. जलती हुई नाव से निकलने वाले धुएं के बादल को दूर से ही देखा जा सकता था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.


देखें वीडियो






मांडवा बंदरगाह निरीक्षक का बयान आया सामने
सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर है. आग की लपटें दूर-दूर तक उठ रही है. HT के अनुसार, महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के मांडवा बंदरगाह निरीक्षक आशीष मानकर ने कहा कि जब आग लगी तो जहाज पर दो लोग सवार थे और वे झुलस गए. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन चूंकि ये सब समुद्र के बीच में हो रहा था इसलिए ज्यादा मदद नहीं मिल पाई. नाव में काफी ईंधन था और वह काफी देर तक जलती रही. हालांकि इस मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अब इस स्पीडबोट में आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया है. इस बारे में रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, आग लगने का कारण पता नहीं चला है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: भतीजे ने बढ़ाई चाचा की टेंशन! 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा अजित गुट, शरद पवार बोले- 'डरने की...'