(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, इन 4 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें- मौसम का अपडेट
Maharashtra Rain Alert: 6 से 8 जुलाई के दौरान मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. 9 जुलाई को भी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है.
Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) सहित कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा और कोल्हापुर में भारी बारिश के आसार को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई में 8 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है. इन इलाकों में खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 8 जुलाई के दौरान मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. 9 जुलाई को भी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. वहीं मुंबई की बात करें तो मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. साथ ही कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, नासिक, पुणे और सिंधुदुर्ग में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पुणे और नासिक के घाट क्षेत्र में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा से जुड़ा मामला, सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति को अग्रिम जमानत
वहीं पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यहां एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. कई जगह पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित है. बीते मंगलवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. कोंकण क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
ये भी पढ़ें- ED के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे, ये है मामला