Maharashtra Rain: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर में भारी बारिश के बाद मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना न्यू बाबुलखेड़ा इलाके के तीन मंडी चौक पर बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे हुई. उन्होंने कहा, ‘‘मकान भारी बारिश के बाद ढह गया और दंपती मलबे के नीचे फंस गए. सूचना के तुरंत बाद दमकल विभाग और अजनी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया.’’


उन्होंने बताया कि टीम ने किशोर कोसलवार (45) और उनकी पत्नी कौशल्या (40) को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कोसलवार को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि कोसलवार परिवार मकान में किरायेदार के तौर पर रहता था. नागपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.


भारी बारिश से पुल हुआ जलमग्न


इस बीच पालघर जिले में नदियों के उफान पर होने और लगातार बारिश के कारण पुलों के जलमग्न होने के कारण कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रशासन के अनुसार, जिले में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में औसतन 149.88 मिमी बारिश हुई. जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने पत्रकारों को बताया कि ‘जरी क्रीक ब्रिज’ जलमग्न हो गया है, जबकि तलासरी-उमरगांव रोड लोगों तथा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है.


Maharashtra Cabinet Expansion: राष्ट्रपति चुनाव के बाद महाराष्ट्र में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम शिंदे गुट के नेता ने दी जानकारी


पालघर की ये सड़कें बंद


आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रंशेत गांव में सुसारी नदी पुल पर पानी भरने की वजह से डबों, साये और उरसे की ओर जाने वाली सड़कें बंद हैं. अधिकारी ने बताया कि जिले में सुबह साढ़े आठ बजे तक 149.38 मिमी बारिश हुई, जवाहर में सबसे अधिक 193.67 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस क्षेत्र में इस मौसम में अभी तक 1,195.06 मिमी बारिश हुई है. जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि क्षेत्र में बारिश संबंधी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.


Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए के रद्द किए गए 4 फैसलों को किया बहाल, बीजेपी सरकार के हैं सभी फैसले