Maharashtra Rain Update: महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हो रही है. मुंबई में भी बारिश (Mumbai Rain Update) हुई है. मुंबई सहित ठाणे जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है. लिहाजा सूखे की मार झेल रहे मुंबईकरों को थोड़ी राहत मिली है. अचानक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश भर में खराब मौसम के कारण 25 जिलों में 1 लाख 39 हजार हेक्टेयर में फसल खराब हुई है.


महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश
मुंबई के साथ-साथ ठाणे जिले में भी बारिश ने दस्तक दी है. अंधेरी इलाके में तेज बारिश शुरू हो गई है. जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरीवली दहिसर के तमाम इलाकों में बारिश हो रही है. दिवा, डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर और ग्रामीण इलाकों में आधी रात से बारिश शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण कृषि फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा था. इसके बाद एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है. 






रबी और बागवानी फसलों को भारी नुकसान
पालघर जिले के पालघर दहानू क्षेत्र में बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश हुई है. बारिश से रबी और बागवानी फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है. हालांकि इस क्षेत्र में ईंट भट्ठा कारोबारियों को नुकसान होने की आशंका है. इसलिए बलीराजा सहित ईंट भट्ठा व्यवसायी चिंतित हैं.


इस बीच, इस बेमौसम बारिश से कृषि फसलों को नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में किसान परेशान हैं. बुलढाणा जिले सहित परभणी जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. परभणी, अकोला, बुलढाणा, सतारा, धुले, वर्धा, अमरावती जिलों में भी बारिश हो रही है. अभी गेहूं, चना, प्याज की कटाई के दिन हैं.


कृषि फसलें प्रभावित हुई
इस समय रबी की फसल की कटाई का दौर चल रहा है. इसी तरह बेमौसम बारिश से कृषि फसलों के प्रभावित होने की भी आशंका है. इस बीच इस बारिश की वजह से वातावरण में काफी ओस भी बन गई है. अचानक जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में बेमौसम बारिश की संभावना है. जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि फसलें प्रभावित हो रही हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'टाइम पास कर रही सरकार', कांग्रेस नेता ने इन मुद्दों पर एकनाथ शिंदे-फडणवीस पर साधा निशाना