Mumbai Weather News: मानसून आते ही मुंबई में जलभराव की समस्या बढ़ गई है. मुंबईकरों को सड़कों पर जलजमाव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से मुंबई के अंधेरी सबवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को गोखले रोड पर डायवर्ट किया गया है.



अगले 36 घंटों में और होगी बारिश
बता दें कि आईएमडी की ओर से मुंबई में आज भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. पिछले 24 घंटों में आईएमडी के सांताक्रूज वेधशाला में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोलाबा वेधशाला में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में अगले 36 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होगी और इसके बाद बारिश की गति धीमी होने की संभावना है.


उत्तर भारत में भी मानसून ने दी दस्तक
भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. आज उत्तर भारत के कई शहरों में अच्छी बारिश हुई, जिसकी वजह से गर्मी में काफी राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में भी आज जमकर मेघ बरसे. बारिश की वजह से कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, जबकि 2 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.


असम में बाढ़ से हालात हुए बदतर
आईएमडी ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, असम में बाढ़ की स्थिति बुधवार को और खराब हो गई, जिसमें 12 और लोगों की जान चली गई और प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 31.5 लाख हो गई.


यह भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, आज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की होगी बैठक


Maharashtra Political Crisis: उद्धव के इस्तीफे पर बोले नरोत्तम मिश्रा बोले- पहली बार हिंदुत्व के नाम पर गिरी सरकार, हनुमान चालीसा के रोल पर कही यह बात