Maharashtra Rain Forecast: महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. खासकर ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महाराष्ट्र प्रशासन की ओर से भारी बारिश में फंसे 178 लोगों में से 98 को रेस्क्यू कराया है. वहीं, 12 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल ने क्या कहा?
मंत्री अनिल पाटिल ने कहा, "बचाव अभियान जारी है. बारिश के कारण ऑपरेशन को अंजाम देने में मुश्किल हो रही है लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं. अब तक 178 लोगों में से 98 लोगों को बचाया जा चुका है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हमने यहां बचाए गए लोगों के लिए भी व्यवस्था की है." इस बीच देखा जाए तो महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों के लिए मौसम विभाग ने भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर ठाणे और पालघर जिलों के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे. गुरुवार को संबंधित जिला कलेक्टरों को सूचित कर दिया गया है.
आईएमडी ने जारी किये अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिलों में आज और कल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया. मुंबई और रत्नागिरी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया गया है.
जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के बीच, जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम के 23 सदस्यों को मूसलाधार बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. आगे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पालघर के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर में जिला प्रशासन ने लगातार बारिश के बीच 23 एनडीआरएफ सदस्यों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. डीएमओ ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों और तहसीलदारों को भी सतर्क रहने और मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. डीएमओ ने कहा कि वसई विरार नगर निगम को भी सतर्क रहने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पत्र लिखा गया है. इसमें तटीय इलाकों के आसपास के गांवों को उच्च ज्वार की चेतावनी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: रायगढ़ भूस्खलन पर अमित ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना, बोले- 'अगर ये सभी विधायक...'