Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 


दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र पहुंच गया है. भीषण गर्मी और गंभीर जल संकट से जूझने वाले हिस्सों को मानसून आने से विशेष राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक सुनील कांबले ने बताया कि मानसून दक्षिण कोंकण के सिंधुदुर्ग जिले और पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर तक पहुंच गया है.


10 जून को मुंबई में पहुंचेगा मानसून


उन्होंने बताया कि नौ से 10 जून के बीच मानसून मुंबई पहुंच सकता है.  महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही गर्मी से स्थिति और भी खराब हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 34 जिलों के 11,565 गांवों और बस्तियों को गुरूवार तक सरकारी और निजी टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.


भारतीय मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किए जाने के बाद पुणे और महाराष्ट्र के अन्य भागों के निवासियों को उचित सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि शहर और आस-पास के इलाकों में बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.


गर्मियों में बारिश आमतौर पर 1 जून के आसपास दक्षिण में शुरू होती है और जुलाई के मध्य तक पूरे देश में फैल जाती है, जिससे किसानों को चावल, मक्का, कपास, सोयाबीन और गन्ना जैसी फसलें उगाने का मौका मिलता है.


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने JDU और TDP को दे दी बड़ी सलाह, 'स्पीकर पद रख लें, क्योंकि...'