Raj Thackeray Warns Uddhav: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए ओपन लेटर लिखा है. इस लेटर में राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है. राज ठाकरे ने अपने इस लेटर में उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए लिखा है कि ‘सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहती है, हमारी सहनशीलता का इम्तिहान न ले, हमें इसका जवाब देना आता है’.


राज ठाकर ने सरकार पर उठाए सवाल
अपने ओपन लेटर में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि  राज्य सरकार जिस तरह से मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है, उसे देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि क्या उन्होंने कभी मस्जिदों में हथियारों और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इतनी बड़ी तलाशी ली? पुलिस संदीप देशपांडे और अन्य की तलाश कर रही है जैसे कि वे पाकिस्तान से आए कुछ आतंकवादी हों या हैदराबाद के निजाम के रजाकार हों.


मनसे प्रमुख ने अपने पत्र में कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता केवल लाउडस्पीकर पर अदालत के आदेश को लागू करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने 28,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया है, हजारों तड़ीपार हैं जबकि कई जेल में हैं. क्यों? सिर्फ मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकरों की रक्षा के लिए जो ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रहे हैं.


मुंबई पुलिस मनसे कार्यकर्ता संदीप देश पांडे की तलाश कर रही है. वह 4 मई से गिरफ्तारी से बचने के कोशिश में भाग गया था. संदीपदेश पांडे को राज ठाकरे का करीबी भी माना जाता है. उन्हें मीटीया चैनलों पर मनसे के एक आक्रमक चेहरे के रूप में जाना जाता है.


यह भी पढ़ें:


Mumbai: अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को अनाथालय में रह रहीं दो छात्राओं के लिए तत्काल ‘अनाथ प्रमाणपत्र’ जारी करने के दिए निर्देश


Nagpur News: ट्रैक्टर से सांप कुचलकर व्हाट्सएप स्टेटस लगाना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार