Maharashtra: राज ठाकरे बोले- 'अगर छोटे वाहनों पर टोल वसूली बंद नहीं हुई तो...टोल जला देंगे'
Raj Thackeray On Toll: MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज टोल के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में टोल वसूला जाना सबसे बड़ा स्कैम है. टोल वसूली बंद नहीं हुई तो हमारे लोग उसका विरोध करेंगे.
Maharashtra News: MNS अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आज टोल के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में टोल वसूला जाना सबसे बड़ा स्कैम है. छोटे वाहनों पर अगर टोल वसूली बंद नहीं हुई तो हमारे लोग उसका विरोध करेंगे. जरूरत पड़ने पर टोल जला भी देंगे.
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टोल बंद करने को लेकर महाराष्ट्र के कुल चार नेताओं के 7 वीडियो क्लिप प्ले करते हुए उनके बयान सुनाएं जिनमें सभी नेता टोल बंद करने को लेकर/ महाराष्ट्र को टोल मुक्त करने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपीनाथ मुंडे, उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का वीडियो क्लिप प्ले किया. राज ठाकरे ने कहा कि, टोल से जो पैसा आता है वो कहां जा रहा है? टोल वसूलने के बाद भी सड़को की हालत खराब है. हमारे आंदोलन के बाद कुल 67 टोल बंद किया गया.
देवेंद्र फडणवीस का वीडियो प्ले करते हुए राज ठाकरे ने यह कहा कि देवेंद्र फडणवीस अगर ये कह रहे हैं कि राज्य में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए टोल माफ कर दिया गया है, तो आज तक टोल के नाम पर वसूली गई रकम कहां गई? या तो राज्य सरकार झूठ बोल रही है या फिर टोल कंपनियां लूट रही है.
मैं जल्द ही टोल के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उनके सामने अपनी बात रखूंगा. अगर देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि छोटे वाहनों के लिए टोल माफ़ कर दिया गया है तो आम लोगों से पैसा क्यों वसूला जा रहा है? जल्द ही मेरे महाराष्ट्र सैनिक टोल बूथ पर खड़े होकर इस बात की जांच करेंगे कि छोटे गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है या नहीं. अगर छोटे गाड़ियों से टोल वसूला जाएगा तो हमारे कार्यकर्ता उसका विरोध करेंगे और अगर हमारे कार्यकर्ताओं को किसी ने रोकने की कोशिश की तो हम टोल बूथ जला देंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ‘राहुल गांधी काबिल नेता हैं, पर अच्छे वक्ता नहीं’- महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार