Covid-19: देश में पिछले एक हफ्ते यानी 8 फरवरी से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन बीते दिन मामलों में एक बार फिर उछाल आया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 30,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,70,240 हो गई है. है. चलिए जानते हैं देश के किन-किन राज्यों में मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा हुआ है. यहां सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा नए केस मिले हैं. बता दें कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 2 हजार 831 नए मामले दर्ज किए हए हैं. इस अवधि के दौरान 35 लोगों की मौत भी हुई. वहीं 8 हजार 695 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं मंगलवार के मुकाबले सोमवार को 1 हजार 966 मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई और 11 हजार 408 लोग स्वस्थ हुए थे.


दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. यहां मंगलवार को 756 नए मामले दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान 05 मौतें भी हुई. वहीं सोमवार को दिल्ली में संक्रमण के 586 नए मामले दर्ज किए गए थे और 04 लोगों की मौत हुई थी





दिल्ली में पिछले तीन दिनों का कोरोना संक्रमण का ग्राफ



  • 13 फरवरी- 804 नए मामले दर्ज, 12 मौतें

  • 14 फरवरी- 586 नए मामले दर्ज, 04 मौतें

  • 15 फरवरी- 756 नए मामले दर्ज, 05 मौतें


महाराष्ट्र में बीते तीन दिनों का कोरोना का आंकड़ा



  • 13 फरवरी- 3 हजार 502 नए मामले दर्ज, 17 मौतें

  • 14 फरवरी- 1 हजार 966 नए मामले दर्ज, 12 मौतें

  • 15 फरवरी- 2 हजार 831 नए मामले दर्ज, 35 मौतें


राजस्थान- राजस्थान की बात करें तो यहां भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. मंगलवार, 15 फरवरी को यहां संक्रमण के 1 हजार 387 नए केस मिले हैं. इस अवधि के दौरान 12 लोगों की मौत हुई और 2 हजार 381 लोग स्वस्थ भी हुए. वहीं मंगलवार के मुकाबल सोमवार को प्रदेश में कम मामले आए थे. इस दौरान 1 हजार 102 नए केस मिले और 6 लोगों की मौत हुई


राजस्थान में पिछले तीन दिनों का कोरोना ग्राफ



  • 13 फरवरी- 2 हजार 177 नए मामले दर्ज, 07 मौतें

  • 14 फरवरी- 1 हजार 102 नए मामले दर्ज, 06 मौतें

  • 15 फरवरी -1 हजार 387 नए मामले दर्ज, 12 मौतें


स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोविड पाबंदियों को हटाने का लिया जाए फैसला- केंद्र


वहीं बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देखकर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अपने यहां कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला लेने से पहले स्थिति की एक बार फिर से समीक्षा कर लें. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से पत्र सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों या मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है ति देश में 21 जनवरी से कोरोना के मामलों में कमी जरूर देखी जा रही है लेकिन राज्य अपने यहां पाबंदियां हटाने का निर्णय नए केस मिलने और पॉजिटिविटी रेट के ट्रेंड की समीक्षा करने के बाद ही लें.


ये भी पढ़ें


Delhi University: आज से खुल जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय, कैम्पस में करीब दो साल बाद लौटेगी रौनक


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक