AIMIM To Support MVA Candidate: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) उम्मीदवारों को वोट देने का फैसला किया है. जलील ने कहा कि निर्णय भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए लिया गया है, लेकिन एमवीए (MVA) सरकार में सहयोगी शिवसेना के साथ पार्टी के "राजनीतिक और वैचारिक मतभेद" जारी रहेंगे.
पार्टी ने रखी ये शर्ते
AIMIM नेता ने कहा कि पार्टी ने धुलिया और मालेगांव में हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के विकास से संबंधित कुछ शर्तें रखीं हैं. इसने राज्य सरकार से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए "कदम उठाने" की भी मांग की. उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि हमने मुसलमानों के लिए भी आरक्षण की मांग की. जलील ने लिखा कि “हमारे 2 AIMIM महाराष्ट्र विधायकों को राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार को वोट करने के लिए कहा गया है. हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं"
दो दशक बाद महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में दो दशक से अधिक समय के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला होगा क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी गठबंधन के सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि शिवसेना, एनसीपी और मुंबई के विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायक मतदान शुरू होने से ठीक पहले राज्य विधानसभा के लिए रवाना होंगे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए मुंबई में अपने-अपने दलों के नेताओं के साथ बीते दिन ही लग गए थे. राज्यसभा की छह सीटों के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) मैदान में हैं.