Maharashtra Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की 6 सीटों के लिए चुनाव जारी हैं. इसके लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य की विधानसभा में चुनावी प्रक्रिया चल रही है, वहीं आज ही नतीजे भी सामने आ जाएंगे. बता दें कि चार राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक की 16 खाली सीटों को भरने के लिए राज्यसभा चुनाव आज होंगे. महाराष्ट्र की छह, हरियाणा की दो और कर्नाटक और राजस्थान की पांच-पांच सीटों के लिए मतदान जल्द ही शुरू होगा. राज्यसभा चुनाव परिणाम 2022 की घोषणा उसी दिन की जाएगी.


57 सीटों पर होना था चुनाव


राज्य सभा चुनाव 10 जून को 57 रिक्त सीटों के लिए होने वाले थे, लेकिन कई उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. वर्तमान में राज्यसभा में 245 सदस्य हैं, जिसमें 233 निर्वाचित सदस्य और 12 मनोनीत सदस्य हैं. संवैधानिक सीमा के अनुसार, उच्च सदन की संख्या 250 से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि 233 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) से चुने जाते हैं, भारत के राष्ट्रपति शेष 12 को कला, साहित्य, विज्ञान और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र से नामित करते हैं.


Mumbai की एक विशेष अदालत ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को जमानत देने से किया इनकार, दोनों ने वोट देने के लिए मांगी थी बेल


एक सीट पर बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर


महाराष्ट्र की बात करें तो विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी की 2 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी कभी एक-एक सीट जीतना तय है. छठी सीट को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच निर्दलीय और छोटी पार्टियों का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है और यही वजह है की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के समर्थन के लिए कांग्रेस और एनसीपी संयुक्त तौर पर पत्र निकाल कर समर्थन मांगे हैं.


इधर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्यसभा चुनाव में अपना मत देने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद अनिल देशमुख ने हाईकोर्ट का रुख किया जिस पर आज सुनावई होगी.


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2813 नए केस, एक मरीज की मौत