Maharashtra Rajya Sabha Election 2024 News: महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो रिक्त सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार (21 अगस्त) है. महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट पर बीजेपी और एक पर अजित पवार गुट की एनसीपी चुनाव लड़ेगी. एनसीपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. एनसीपी की ओर से नितिन पाटील (Nitin Patil) नामांकन भरेंगे.


बीजेपी ने धैर्यशील पाटील के नाम की घोषणा करते हुए दूसरी सीट अजित पवार गुट को दे दी थी. धैर्यशील और नितिन जब नामांकन दाखिल करेंगे तो उस वक्त डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहेंगे. धैर्यशील पाटील पहले शेतकरी कामगार पार्टी के बड़े नेता रहे हैं.



कौन हैं नितिन पाटील?
नितिन पाटील एनसीपी विधायक के भाई हैं और सातारा जिला के वाई में उनका दबदबा है. नितिन पाटील सतारा डीसीसी बैंक के चेयरमैन भी हैं. अपने बैंक के एक इवेंट को लेकर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. वह कई मंचों पर अजित पवार के साथ भी नजर आते हैं. पिछले दिनों उनकों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महाराष्ट्र कृषि दिवस पर वह ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे.


महाराष्ट्र की दो सीटों समेत राज्यसभा की रिक्त हुई कुल 12 सीटों पर 3 सितंबर को मतदान कराया जाना है. इनमें से ज्यादातर सीट राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं. महाराष्ट्र में उदयनराजे भोंसले और पीयूष गोयल लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.


महाराष्ट्र में बीजेपी के छह और एनसीपी के एक राज्यसभा सांसद
बता दें कि ये दोनों ही सीटें बीजेपी की थीं, लेकिन महायुति में हुए समझौते के तहत बीजेपी ने एक सीट एनसीपी को देने का फैसला किया. हाल ही में अजित पवार ने यह कहा था कि संसद में हमारे एक और सांसद होंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी के छह राज्यसभा सांसद हैं. वहीं एनसीपी के पास अभी केवल एक सांसद हैं. हाल ही में अजित पवार की पत्नी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं.


ये भी पढ़ें- बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'सरकार को बदनाम करना था मकसद'