Maharashtra Rajya Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी छह सीटों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इन सीटों पर वोटिंग के लिए 27 फरवरी की तारीख तय है, हालांकि संख्याबल को देखते हुए साफ है कि यहां सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे.
बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए अशोक चव्हाण, पुणे की पूर्व विधायक मेधा कुलकर्णी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता और लंबे समय से बीजेपी से जुड़े डॉ. अजीत गोपचडे को उम्मीदवार बनाया है.
अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रफुल्ल पटेल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मीलिंद देवड़ा को कैंडिडेट घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए थे.
शरद पवार गुट का तंज
राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर शरद पवार गुट की एनसीपी ने बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट पर तंज कसा है. जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''महाराष्ट्र राज्यसभा उम्मीदवारों में कांग्रेस का दबदबा...चार बनाम दो. अशोक चव्हाण (कांग्रेस), मिलिंद देवड़ा (कांग्रेस), चंद्रकांत हंडोरे (कांग्रेस) और प्रफुल्ल पटेल (कांग्रेस).''
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल कांग्रेस नेता रहे मनोहरभाई पटेल के बेटे हैं. मनोहरभाई पटेल गोंदिया से विधायक रह चुके हैं. प्रफुल्ल पटेल पिछले साल जुलाई में अजित पवार गुट के साथ चले गए थे और शरद पवार का साथ छोड़ दिया था.
क्या है सीटों का गणित?
महाराष्ट्र विधानसभा में इस समय 284 सदस्य हैं और राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए हर एक उम्मीदवार को 41 वोटों की आवश्यकता होगी. संख्याबल के हिसाब से महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं और माना जा रहा है कि कुछ निर्दलीय और छोटे गठबंधन सहयोगी भी उसका समर्थन कर रहे हैं.
इस हिसाब से पार्टी तीन उम्मीदवारों को संसद के उच्च सदन में भेज सकती है. शिंदे नीत शिवसेना, अजित पवार नीत NCP गुट और विपक्षी कांग्रेस एक-एक सीट जीत सकती है.
(इनपुट भाषा से भी)