Maharashtra Rajya Sabha Election Results: महाराष्ट्र में हाल ही में दो राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. अब इन दोनों सीटों पर एनसीपी के नितिन पाटिल और बीजेपी के धैर्यशील पाटिल निर्विरोध चुने गए हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी और एनसीपी के अलावा दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी, लेकिन अंततः नितिन पाटिल और धैर्यशील पाटिल निर्विरोध चुने गए.
राज्यसभा की इन दो सीटों के लिए बीजेपी ने धैर्यशील पाटिल को टिकट दिया था, जबकि नितिन पाटिल को एनसीपी ने नामित किया था. इस चुनाव में दो निर्दलियों ने भी तीन-तीन उम्मीदवारी के आवेदन दाखिल किए थे, लेकिन सत्यापन के दौरान पता चला कि इन निर्दलियों के आवेदन पर अनुमोदनकर्ताओं के हस्ताक्षर नहीं थे. परिणामस्वरूप, इन तीनों आवेदनों को खारिज कर दिया गया. अब सोमवार को एनसीपी और बीजेपी के उम्मीदवारों को राज्यसभा की नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सतारा के वाई में एक बैठक के दौरान सतारा सीट से महायुति उम्मीदवार के चुने जाने पर नितिन पाटिल को सांसद बनाने का वादा किया था. इसके बाद से ही नितिन पाटिल को सांसद बनने का इंतजार था. आखिरकार, राज्यसभा चुनाव में अजित पवार ने नितिन पाटिल को टिकट देकर अपना वादा पूरा किया, और अब नितिन पाटिल राज्यसभा सांसद बनने जा रहे हैं.
नितिन पाटिल, मकरंद पाटिल के भाई हैं, जो वाई-महाबलेश्वर से विधायक हैं. नितिन पाटिल सतारा सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष भी हैं. उनके पिता लक्ष्मणराव पाटिल भी सांसद रह चुके हैं.
बीजेपी ने धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार बनाया था. धैर्यशील पाटिल रायगढ़ जिले के निवासी और पूर्व विधायक हैं. वर्तमान में वह बीजेपी के रायगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने पहले ही रायगढ़ और रत्नागिरी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. अब उन्हें राज्यसभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा.