Maharashtra Rajya Sabha Election: बीजेपी के हाथों एक सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कहा- चुनाव आयोग ने लिया उनका पक्ष
Rajya Sabhe Election Result: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच एक सीट के लिए कांटे की टक्कर थी, जो शिवसेना हार गई. इस पर संजय राउत ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है.
![Maharashtra Rajya Sabha Election: बीजेपी के हाथों एक सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कहा- चुनाव आयोग ने लिया उनका पक्ष Maharashtra Rajya Sabha Election sanjay raut said election commission taken side of bjp Maharashtra Rajya Sabha Election: बीजेपी के हाथों एक सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कहा- चुनाव आयोग ने लिया उनका पक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/04c03bed78a2580b158f472757f74ee4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut On BJP Third Seat Win: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्यसभा (Rajya Sabha) की छह में से तीन सीटें बीजेपी के जीतने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. संजय राउत ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. चुनाव आयोग ने भाजपा का समर्थन किया."
मतगणना में हुई 8 घंटे की देरी
बता दें कि, भाजपा के पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन उम्मीदवारों, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने भी जीत हासिल की. हालांकि, एमवीए के संजय पवार भाजपा के धनंजय महादिक से हार गए. भाजपा और सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन द्वारा क्रॉस-वोटिंग और नियम उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद राज्य में मतगणना में लगभग 8 घंटे की देरी हुई. क्रॉस वोटिंग के आरोप के बाद, भाजपा और शिवसेना दोनों ने वोटों को अयोग्य घोषित करने की मांग की.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने की शिकायत
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर को शिवसेना विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोटों की गिनती नहीं करने का निर्देश दिया. इस मामले पर बोलते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा कि 'बीजेपी ने हार के डर से मतगणना रोकने की कोशिश की.' नाना ने कहा, "हमने भाजपा विधायक एस मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक (रवि राणा) के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग (मामले) की सुनवाई कर रहा है. हार के डर से भाजपा ने मतगणना प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की, लेकिन महा विकास अघाड़ी जीत जाएगा."
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके." दूसरी ओर, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के तीनों उम्मीदवारों की जीत पर खुशी जताई.
Mumbai में एक टावर के 16वें फ्लोर से कूदकर घरेलू सहायिका ने दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)