Mumbai News: शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को जोर देकर कहा कि उद्धव नीत शिवसेना ही ‘वास्तविक शिवसेना’ है. उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के एक नेता की यह सलाह भी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने ठाकरे से दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के एकीकरण के लिए आत्मावलोकन करने को कहा था.


राज्यसभा सदस्य राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आत्मावलोकन करने की जरूरत नहीं है और इस तरह की सलाह प्रतिद्वंद्वी गुट की हताशा को दर्शाती है. बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक धड़े ने पार्टी नेतृत्व से जून 2022 में बगावत कर दी थी जिसके बाद पार्टी दो टुकड़ों में बंट गई और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. शिंदे बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने.


बालासाहेबंची शिवसेना के प्रवक्ता ने दी थी एकीकरण की सलाह
शिंदे नीत बालासाहेबंची शिवसेना के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने रविवार को कहा था कि ठाकरे को आत्मावलोकन करना चाहिए जिससे दोनों गुटों का एकीकरण हो सकता है. ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत ने सोमवार को कहा ‘‘उनकी (केसरकर की) सलाह हताशा से उपजी है. राज्य की जनता ने तय कर लिया है कि ‘धोखेबाजों’ को विधानसभा या लोकसभा नहीं भेजा जाना चाहिए.’’


शिंदे पक्ष में भी हैं अलग-अलग गुट- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ही वास्तविक शिवसेना है. अगर धोखेबाज लोग हमें आत्मावलोकन के लिए कहते हैं तो यह मुश्किल है. आत्मावलोकन की जरूरत नहीं है. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना आगे बढ़ रही है जैसे वह पहले बढ़ी थी.’’ उन्होंने दावा किया कि शिंदे पक्ष में भी अलग-अलग गुट हैं और एक दूसरे के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. 


'शिंदे गुट के विधायक ठहराये जाएंगे अयोग्य'
राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि, ‘‘यह (शिंदे नीत) सरकार नहीं चलेगी. आधे विधायक बीजेपी में शामिल हो जाएंगे और यही उनका लक्ष्य है क्योंकि शिवसेना उन्हें स्वीकार नहीं करेगी और उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है.’’ राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन हैं और वे अयोग्य करार दिए जाएंगे क्योंकि ठाकरे गुट का पक्ष कानूनी रूप से मजबूत है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: संभाजी महाराज को लेकर दिए अजित पवार के बयान पर BJP का विरोध प्रदर्शन, माफी की मांग की