Maharashtra: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- 'मातृ दिवस' की तरह 'पत्नी दिवस' भी मनाया जाना चाहिए
Mumbai: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने मांग की है कि जिस तरह से 'मातृ दिवस' यानी मदर्स डे (mother's day) की तरह 'पत्नी दिवस' (Wife Day) भी मनाया जाना चाहिए.
Sangli: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने 'मातृ दिवस' की तरह 'पत्नी दिवस' भी मनाये जाने की रविवार को मांग की. महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'एक मां जन्म देती है, जबकि एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है.'
हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा- 'हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है. हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए.' गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. बता दें कि रामदास आठवले अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह बयान भी अलग अंदाज़ में देते हैं. रामदास आठवले के इस बयान की भी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.
Maharashtra: ब्राहम्णवाद पर एक कविता ने कैसे महाराष्ट्र में मचाया राजनीतिक कोहराम, जानें पूरा मामला
कांग्रेस नेता शशि खरूर पर साधा था निशाना
महाराष्ट्र से आने वाले यह दलित नेता समय-समय पर अपने दिलचस्प बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. संसद के सत्रों में अठावले अपनी कविताओं के अंदाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेताओं का ध्यान खींच चुके हैं. बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भी शायराना अंदाज में निशाना साधा था. गौरतलब है कि शशि थरूर और अठावले के बीच ट्विटर वॉर की शुरुआत थरूर के एक ट्वीट से हुई थी. शशि थरूर ने बजट पर चर्चा के समय की अठावले की एक तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को भी बजट समझ नहीं आया. जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें-