पुणे में रामगिरी महाराज के खिलाफ लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, 28 लोगों की हुई पहचान, 300 के खिलाफ FIR
Ramgiri Maharaj News: पुणे में कलेक्ट्रेट के बाहर महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ 'सर तन से जुदा' का नारा लगा था. पुलिस ने अब इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है.
![पुणे में रामगिरी महाराज के खिलाफ लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, 28 लोगों की हुई पहचान, 300 के खिलाफ FIR Maharashtra Ramgiri Maharaj Sar Tan Se Juda slogans Case Pune Police FIR 28 accused identified पुणे में रामगिरी महाराज के खिलाफ लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, 28 लोगों की हुई पहचान, 300 के खिलाफ FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/8a7d6e6750ea38a6ea3b41840fc41ae11724659781872359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Hindi News: पुणे के जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ 'सर तन से जुदा' का नारा दिया गया था. शुक्रवार को पुणे में चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाज पक्ष की तरफ से पुणे कलेक्टर कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला गया था. महंत रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह मोर्चा निकाला गया था.
जैसे ही यह मोर्चा कलेक्टर कार्यालय पहुंचा तब मोर्चे में शामिल लोगों ने 'गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा' का नारा लगाया. पुणे पुलिस ने इस विवादित नारा को लेकर मामला दर्ज किया है. पुणे पुलिस ने BNS 189, 190, 196, 223 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. विवादित नारा देने के मामले में 28 लोगों को चिन्हित किया गया है.
इतने आरोपियों की हुई पहचान
FIR में 28 आरोपियों की पहचान की गई है. इसके अलावा 200-300 अन्य अज्ञात आरोपी है. आजाद समाज पार्टी के भीमराव कांबले ने यह मोर्चा निकाला था. ये मोर्चा बिना पुलिस परमिशन के निकाला गया था.
300 लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस ने पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के बाद करीब 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि धार्मिक नेता रामगिरि महाराज द्वारा इस्लाम के खिलाफ हाल में की गयी कथित टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को एक ‘सर्वधर्म समभाव महामोर्चा’ आयोजित किया गया था.
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान कथित आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. पुलिस के अनुसार, मोर्चा बिना अनुमति के आयोजित किया गया और नारों से समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और शत्रुता पैदा हुई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मोर्चा में भाग लेने वाले 200-300 लोगों के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस थाने में एक अपराध दर्ज किया गया है.’’ रामगिरि महाराज पर कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले में सिन्नर तालुक के एक गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है. इन टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: थाईलैंड की यात्रा को छिपाने के लिए छात्रा ने क्यों फाड़े पासपोर्ट के पन्ने? अब मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)