Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज सुबह करीब 11 बजे शिवसेना विधायकों के अपने धड़े के साथ बैठक करेंगे. सीएम शिंदे शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे गोवा लौटे. पणजी के डोना पाउला में ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में बुधवार से रुके विधायक और शिंदे के समर्थक, शिंदे के साथ शनिवार दोपहर मुंबई लौटेंगे. शिंदे ने कहा था कि चूंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा 3 और 4 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाया गया था, इसलिए उनके साथी शनिवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे.


दोपहर 3 बजे के बाद मुंबई लौट सकते हैं विधायक 


बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, वह शुक्रवार को को भी सुबह गोवा गए थे. औरंगाबाद के विधायक संजय शिरसाट, जो अपने अलग हुए सहयोगियों के साथ होटल में ठहरे हुए हैं, ने कहा कि हम शिंदेसाहेब के साथ बैठक करेंगे और फिर हमें सूचित किया जाएगा कि मुंबई के लिए कब रवाना होना है. सूत्रों ने कहा कि विधायकों को सूचित किया गया है कि वे दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक होटल से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. विधायक, जो पिछले 11 दिनों से महाराष्ट्र से बाहर हैं, सूरत में एक पांच सितारा होटल से दूसरे, फिर गुवाहाटी और अंत में पणजी में रुककर मुंबई लौटने के लिए तैयार हैं.


Mumbai Weather Update: रातभर हुई जबरदस्त बारिश से मायानगरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम


शिंदे धड़े के प्रवक्ता ने कही ये बात


शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने शुक्रवार को कहा था कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि किसी को मंत्री पद देने पर कोई चर्चा नहीं हुई है और हममें से किसी ने भी नहीं मांगा है. अब हम शिवसेना के विधायक दल हैं और पहले पार्टी के नियमों के अनुसार ऐसा हुआ करता था कि जब पार्टी निर्णय लेती है तो सभी उसे स्वीकार करते हैं, लेकिन अब शिंदेसाहेब इसे बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे. बकौल इंडियन एक्सप्रेस, उन्होंने कहा कि फैसला लेने से पहले वह हम सभी से चर्चा करेंगे. केसरकर ने यह भी कहा कि कुछ नाम केवल विधायकों के बीच दरार पैदा करने के लिए उड़ाए जा रहे हैं.


Maharashtra Politics: 3 जुलाई को होगा महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद चुनाव, बीजेपी के राहुल नारवेकर ने भरा पर्चा