Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में 26 प्रतिशत की तेजी रिकॉर्ड की गई है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 39,207 नए मामले सामने आए. ये मामले सोमवार को आए मामलों से 8,096 ज्यादा हैं. यहां बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कुल  31,111 मामले सामने आए थे. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से 53 लोगों की जान चली गई.


हालांकि स्वास्थ्य विभाग की माने तो राज्य में बीते 24 घंटों में एक भी ओमिक्रोन का मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेहद तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आना एक राहत की बात है. राज्य में अब तक ओमिक्रोन के 1860 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 1,001 संक्रमित इससे ठीक हो चुके हैं. 


मंगलवार को आए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 72,82,128 हो गई है, वहीं इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1,42,885 हो गया है. मंगलवार को कोरोना से ठीक होकर 38,824 लोग अपने घर भी गए. इस आंकड़े के बाद अब कोरोना से पूरी तरह ठीक होने वालों का आंकड़ा 68,68,816 हो गया है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 94.32 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल राज्य में 2,67,659 है.


आने वाली तीन हफ्ते हैं अहम


अब भारतीय स्टेट बैंक के एक शोध के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के अंत की शुरुआत इसी हफ्ते ही हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सीन देने की अभियान की वजह से कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा लंबी नहीं चली. वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी बहुत तेजी से नहीं बढ़े हैं. गौरतलब है कि देश में  29 दिसंबर 2021 से कोरोना के मामलो में तेजी आने लगी थी. मुंबई में सात जनवरी के बाद से नए मामले घट रहे हैं, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20,971 तक पहुंच गई थी. 


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 441 लोगों की मौत


Mumbai News: पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने से मुंबई-पुणे में पुलिस की बढ़ी चिंता, पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले 


Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते दिन आए 6149 नए मामले , सात की हुई मौत