Mira Road Violence: मुंबई के मीरा रोड में फिर सांप्रदायिक विवाद, दो नाबालिग लड़कों की पिटाई, जान से मारने की दी धमकी
Mira Road News: मुंबई के मीरा रोड में शख्स ने आरोप लगाया कि उसके दो नाबालिग बेटों की पिटाई की गई है. गोपाल प्रसाद ने भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी और गालियां देने का भी आरोप लगाया.
Mumbai Police: मुंबई के मीरा रोड में फिर सांप्रदायिक विवाद की खबर सामने आई है. गोपाल प्रसाद नाम के शख्स ने काशीमीरा में एफआईआर दर्ज करवाई है की इलाके के ही मुस्लिम लड़कों ने उसके दो नाबालिग बेटों को बुरी तरह पीटा और भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी और गालियां दी. युवकों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले में सेक्शन 295-A, 153-A सहित कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
जब मीरा रोड में हुआ था बवाल
मीरा रोड में कुछ हफ्ते पहले हिंसा हुई थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस आयुक्त के साथ चर्चा कर नया नगर, मीरा रोड में हिंसा के बाद तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था. इस हिंसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. ठाणे पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने बताया था कि, "हम घटना की जांच कर रहे हैं, और केवल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
अवैध तरीके से गायों को ले जाने का मामला
वहीं एक मामले में महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अमानवीय तरीके से अवैध रूप से गायों को ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक स्थानीय होटल मालिक ने रविवार को तलोजा एमआईडीसी रोड पर एक टेम्पो को तब रोका जब उसमें आठ गायों को पास के मुंबई की ओर ले जाया जा रहा था. तलोजा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गायों को टेम्पो के अंदर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उचित परमिट, भोजन और अन्य आवश्यक चीजों के बिना उन्हें ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बाद में, तलोजा में चारों आरोपियों के परिसर से चार और गायें दयनीय स्थिति में मिलीं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, क्या है मामला?