Maharashtra Covid19 Update: महाराष्ट्र में डरा रहे हैं कोरोना वायरस के आंकड़े! एक्टिव केस की संख्या 300 के पार
Covid19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर दी गई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) तेजी से अपने पांव पसार रहा है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 300 के पार पहुंच गई है. 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत की भी खबर है. वहीं, हालांकि 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को हजारों लोगों का टेस्ट किया गया है. राज्य में 12,416 लोगों को टेस्ट किया गया जिनमें से 2243 RT-PCR टेस्ट और 10173 RAT टेस्ट किया गया है. आज पॉजिटिविटी रेट 0.94 प्रतिशत रही. राज्य में जेएन.1 के अब तक 10 मामले दर्ज किए गए हैं. अच्छी बात यह है कि आज कोई नए मामले दर्ज नहीं किए गए हैं.
मुंबई में है सबसे ज्यादा एक्टिव केस
राज्य में 1 से 7 दिसंबर तक 17, 8 से 14 दिसंबर तक 19, 15 से 21 दिसंबर तक 53 और 22 से 28 दिसंबर तक 373 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में 28 दिसंबर तक 369 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव केस मुंबई, पुणे और ठाणे में सामने आए हैं. मुंबई में फिलहाल 127, पुणे में 74 और ठाणे में 67 एक्टिव केस हैं. सरकारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में 27 दिसंबर तक राज्य में 265 एक्टिव केस थे. जबकि इनमें से 232 होम आइसोलेशन में थे और 33 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 23 नॉन आईसीयू और 10 आईसीयू में भर्ती हैं. उधर, महाराष्ट्र सरकार ने आईसीएमआर के पूर्व चीफ के नेतृत्व में एक नए टास्क फोर्स का भी गठन किया है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
राज्य में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक
मार्च 202 से लेकर अब तक राज्य में 8,75,93,205 सैंपल का लैबरेटरी में टेस्ट किया गया है जिनमें 81,72,404 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 80,23,468 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में रिकवरी रेट 98.18 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना से हुई मृत्यु की दर 1.81 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: कांग्रेस की रैली पर देवेंद्र फडणवीस बोले, 'जब राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते तो हम...'