(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2700 से ज्यादा नए केस, पांच लोगों की मौत
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2760 नए मामले सामने आए हैं.
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मामले सामने आ रहा है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2760 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है और महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 18672 हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 2944 कोरोना पॉजिटिव केस और 7 लोगों की मौत की रिपोर्ट थी. हालांकि पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के मामले कम हैं.
इस समय महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के केस पुणे में हैं, पुणे में कोरोना के 6371 एक्टिव केस हैं. इसके बाद मुंबई में कोरोना के 4115 एक्टिव केस हैं और अब मुबंई में कोरोना से 19624 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी शहरों को कोरोना के एक्टिव केसों पर नजर डालें तो ठाणे में कोरोना के 2512, पालघर में 390, रायगढ़ में 802, रत्नागिरि में 102, सिंधुदुर्ग में 82, पुणे में 6371, सतारा में 298, सांगली में 96 और कोल्हापुर में 94 एक्टिव केस हैं.
Maharashtra विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने डीजीपी को लिखा पत्र, बकरीद को लेकर दिए ये खास निर्देश
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2934 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 78 लाख 34 हजार 785 हो गई है. इसके साथ ही 18,672 लोगों का वायरस का इलाज चल रहा है. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग कोरोनो के लेकर काफी सतर्क है और कोरोना के संदिग्ध केसों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नगरानी है.
Mumbai News: कुर्ला बिल्डिंग हादसे के बाद बीएमसी हुई सख्त, जर्जर इमारतों पर करेगी कार्रवाई