(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1183 नए केस, एक मरीज की संक्रमण से मौत
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1183 नए केस दर्ज हुए हैं और एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है.
Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में आज सोमवार को आई कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट में राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1183 नए केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid) संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में आज सोमवार को कोरोना के 1098 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस (Active Case) की बात करें तो उनकी संख्या 11725 है.
महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमति अब तक 79,25,645 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस वजह से कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 फीसदी पहुंच गई है. इस समय महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के मामले मुंबई में हैं, मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 5769 है, इसके बाद ठाणे में 2040 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र के इन शहरों में कोरोना के मामले
महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना के केस अभी भी एक्टिव हैं, जिसमें से पालघर में 279, रायगढ़ में 324, रत्नागिरी में 39, सिंधुदुर्ग में 69, पुणे में 1602, सतारा में 53, सांगली में 55, कोल्हापुर में 91, सोलापुर में 51, नासिक में 230, अहमदानगर में 165, जलगांव में 9, अमरावती में 37, औरंगाबाद में 43, धुलै में 18, बीड में 14, नागपुर में 303, अकोला में 23, वाशिम में 20, नांदेड में 25, उस्मानाबाद में 35, नंदुरबार में 25 और लातूर में कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं.
Maharashtra: ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर डिप्टी सीएम फडणवीस का एलान- साइबर खुफिया यूनिट की होगी स्थापना
वहीं देश में कोरोना का ग्राफ कम होता दिख रहा है. क्योंकि पिछले सप्ताह की शुरुआत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी थी जो सप्ताह के अंत तक काफी कम हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना के 9531 नए मरीज सामने आए हैं. इससे पहले दिन यानी शनिवार को यह संख्या 11,539 थी.