Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है, मंगलवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 1910 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 7 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है और इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 5.90 प्रतिशत रहा. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12,000 से उपर चली गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को 1,183 केस दर्ज हुए थे जिसमें अब 727 केसों की वृद्धि हुई है.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मुबंई में 1355 मामले हैं, इसके बाद पुणे में (199), नागपुर में (86), नासिक में (60), कोल्हापुर में (55), अकोला में (23), लातूर में ( 20) और औरंगाबाद में (12) मरीज हैं. मुंबई में आज बुधवार को 832 कोरोना के मरीज सामने आए हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है. मुंबई नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को मुंबई में 330 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र में अब तक 79,26,918 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.01 फीसदी पहुंच गई है. राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 12,355 है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 8,586 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल ठीक होने की दर करीब 98.59 फीसदी और कुल ठीक होने का आंकड़ा 4,37,33,624 पर पहुंच गया है.
Mumbai: हाउसिंग सोसायटी की सीढ़ी पर पेशाब कर रहे बच्चे का वीडियो ग्रुप में किया शेयर, फिर जो हुआ...