(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2285 नए केस दर्ज, संक्रमण से पांच लोगों की मौत
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 2285 कोरोना के नए केस दर्ज हुए हैं.
Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2285 कोरोना के नए केस दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही 5 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2237 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान रिकवरी रेट 98.02 प्रतिशत रहा है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में अब तक 79,20,772 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और इस तरह से कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 फीसदी पहुंच गई है. राज्य में कुल कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 11690 है, मुंबई में सबसे अधिक 5712 कोरोना केस हैं. इसके बाद ठाणे में 1659 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीजों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों मरीजों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 1800 नए मामले दर्ज किए गए थे, इसमें से आधे से अधिक मामले मुंबई के थे. इसके साथ ही मंगलवार को 836 केस दर्ज हुए थे और दो लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को देश में 15 हजार 754 नए कोरोना मरीज सामने आए. इससे पहले बुधवार को 12 हजार 608 कोरोना के नए मरीज दर्ज किए गए थे. इस समय देश में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं.