Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 2500 से ज्यादा नए केस
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रदेश में रविवार को 2,591 केस सामने आए हैं. वहीं मुंबई में इस दौरान 399 मामले दर्ज किए गए हैं.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 2500 से ज्यादा नए केस Maharashtra reports 2591 new Corona cases and Mumbai logs 399 cases on Sunday Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 2500 से ज्यादा नए केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/205054b58e4e08947de3c25291abc51b1657464679_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,591 मिले, हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ाकर 80,04,024 हो गयी. जबकि मृतकों का आंकड़ें 1,47,976 पर पहुंच गए हैं. विभाग ने कहा कि बीते एक दिन में 2,894 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद अब तक कुल 78,37,679 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.
इसने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 18,369 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने और मृत्यु दर क्रमश: 97.92 और 1.84 है. मुंबई में संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,873 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,624 हो गयी. वहीं मुंबई डिवीजन जिसमें शहर और उसके सैटेलाइट टाउनशिप शामिल हैं उनमें 864 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं महाराष्ट्र में डिवीजन के अनुसार कोरोना के आंकड़ों को देखें तो नासिक में 177 नए मामले, पुणे में 958 मामले, कोल्हापुर में 76 मामले, औरंगाबाद में 174 मामले, लातूर में 46 मामले, अकोला में 128 मामले और नागपुर में 168 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के कोरोनावायरस के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कोरोना के पॉजिटिव मामले 80,04,024, मरने वालों की संख्या 1,47,976, रिकवर मरीज 78,37,679 और इस समय एक्टिव केस 18,369 हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना के 8,23,82,440 टेस्ट हो चुके हैं.
Watch: मुंबई में बीजेपी नेता के घर के बाहर फेंके गए कैश और जेवर, घटना की जांच में जुटी पुलिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)