Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना के 2900 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 2956 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. इस दौरान इलाज के बाद 2165 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 18,267 है. एनआईवी पुणे की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे में BA.5 वैरिएंट के दो और केस मिले हैं. 


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, BA.5 स्वरूप से संक्रमित दोनों मरीज ठाणे शहर में पाए गए और उनका वैक्सीनेशन हो चुका है. विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि उन्होंने घर में होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है और वे बीमारी से उबर गए हैं. इनमें से एक महिला (25 साल) और एक पुरुष (32 साल) है. महिला 28 मई को संक्रमित पाई गई थी, जबकि पुरुष 30 मई को संक्रमित पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के अनुसार, राज्य में हालिया नमूनों के संपूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान सर्वाधिक नमूनों में BA.2 स्वरूप पाया गया है और उसके बाद मरीज BA.2.38 स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं.


Nagpur News: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक्शन में आई नागपुर पुलिस, दो लोगों पर FIR दर्ज


मुंबई में 1724 नए केस
 
महाराष्ट्र के नए केस में से अकेले मुंबई में कोरोना वायरस के 1724 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हो गई. सोमवार की तुलना में 600 मामले अधिक आए हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के बुलेटिन के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल मामले बढ़कर 10,83,589 हो गए हैं और 19,575 लोगों की जान जा चुकी है. एक दिन पहले शहर में कोविड के 1,118 मामले आए थे लेकिन किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी.


मुंबई में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से अधिक मामले आए हैं. मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 15.65 फीसदी पहुंच गई. बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 11,813 हो गई है. मुंबई में 11,065 नमूनों की जांच की गई है. उसमें बताया गया है कि 1724 नए मरीजों में से 1649 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है जबकि 75 संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच को ऑक्सीजन दी जा रही है. बीते 24 घंटे में 1240 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10,52,201 पहुंच गई है.


Maharashtra SSC Results 2022: कब तक जारी होंगे महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के नतीजे, किन वेबसाइट्स से कर सकेंगे चेक? जानिए