Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,957 नए मामले सामने आए,वहीं सात मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,72,747 हो गए हैं और मृतक संख्या बढ़कर 1,47,922 हो गयी है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 1,504 मामले मुंबई में सामने आए. राज्य में 25,735 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 3,482 नए मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी.
संक्रमण से जिन सात मरीजों की मौत हुई है उनमें से तीन मरीज मुंबई से, ठाणे नगर निगम से दो, वसई-विरार नगर निगम से एक और कोल्हापुर नगर निगम से एक मरीज था. राज्य में मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में दिन व दिन वृद्धि हो रही है. मंगलवार को कोरोना के 2369 नये मामले सामने आये थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी.
Aurangabad New Name: औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर हुआ, समाजवादी पार्टी ने फैसले की निंदा की
वहीं महाराष्ट्र के कोरोना के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 26 जून को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शनिवार को 4,205 नए केस रिपोर्ट किए गए थे. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.