Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3640 नए केस, तीन लोगों की मौत
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है, गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 3640 नए केस निकले हैं.
Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3640 नए मामले सामने आए. इस रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है और 4432 रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें उनकी संख्या 24,940 है. हालांकि पिछले दिन के मुकाबले गुरुवार को कम मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 3957 नए केस सामने आए थे.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को जारी हुई कोरोना की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे कोरोना के मामले हैं. मुंबई में इस समय 10630 कोरोना के एक्टिव केस हैं और ठाणे में 5577 केस हैं. इसके अलावा पालघर में 763, रायगढ़ में 1340, रत्नागिरी में 84, पुणे में 4159, सतारा में 89, कोल्हापुर में 60, सोलापुर में 114, नासिक में 271, औरंगाबाद में 147, लातूर में 102, नागुपर में 445 और अकोला में 52 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
Maharashtra Politics: सत्ता गंवा चुके उद्धव ठाकरे के सामने अब क्या-क्या चुनौतियां हैं?
महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है, इस समय प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.83 प्रतिशत है. इसे साथ ही बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 3,696 लोग रिकवर हुए थे. बुधवार की रिपोर्ट के अनसुरा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 45,437 टेस्ट किए गए.