Maharashtra Coronavirus Case: महाराष्ट्र में सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना (Corona) के 810 नये मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में मुंबई (Mumbai) में तीन सहित पांच मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,97,294 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,234 हो गई है. वहीं एक दिन पहले राज्य में कोविड-19 के 1,639 मामले सामने आये थे जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई थी.


मुंबई में कोविड-19 के 351 नये मामले सामने आये है. विभाग के अनुसार राज्य में पांच मरीजों की मौत हुई जिसमें से तीन मरीजों की मौत मुंबई में, जबकि एक-एक मरीज की मौत नागपुर शहर और गोंदिया जिले में हुई, महाराष्ट्र में कोविड-19 मृत्यु दर अब 1.73 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल 1,012 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक होने की संख्या बढ़कर 79,37,588 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में 11,472 उपचाराधीन मामले हैं और राज्य में ठीक होने की दर 98.03 फीसदी है.


Amit Shah Mumbai Visit: गणपति उत्सव के दौरान मुंबई आ सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता ने दी जानकारी


वहीं अहमदाबाद की खबर के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात में सोमवार को कोविड​​-19 के 158 नये मामले सामने आये जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,69,845 और मृतक संख्या बढ़कर 11,007 हो गई. उन्होंने कहा कि दिन में 243 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,56,970 हो गई. अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में अब 1,868 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.


Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश चतुर्थी से पहले 'लालबाग के राजा' की पहली झलक, देखें वीडियो