Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों के कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी की भी कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही एक दिन में यहां 71 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 


इतने हैं एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण की दर 98.11 हो गई है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 929 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा 532 मुंबई में, 207 पुणे में, 83 ठाणे में, 22 राजगढ़ में हैं. वहीं अगर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज समेत महाराष्ट्र में अब तक 77,28,162 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं अब तक 78,76,925 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 


ठाणे में आए 8 नए केस
वहीं ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,973 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और जिले में मृतकों की कुल संख्या 11,889 है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,63,609 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की तादाद 3,407 है. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: महाराष्ट्र में सभी समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार ने लिया ये फैसला


Maharashtra News: महाराष्ट्र की जनता को लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए- देवेंद्र फडणवीस