Maharashtra Exams 2022: महाराष्ट्र के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जारी हुईं नई तारीखें
Maharashtra Competitive Exams 2022: महाराष्ट्र ने दो बड़े कांपटीटिव एग्जाम्स की आयोजन तारीखों में बदलाव किया है. जानिए क्या है वजह और क्या हैं नई तारीखें.
![Maharashtra Exams 2022: महाराष्ट्र के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जारी हुईं नई तारीखें Maharashtra revises exam date of MHT CET and Law CET Know The Reason and New Dates Maharashtra Exams 2022: महाराष्ट्र के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और लॉ कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, जारी हुईं नई तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/36a56d8a8d4a1644223aadcc27198e0b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Competitive Exams 2022 Dates Revised: महाराष्ट्र (Maharashtra Exams 2022) ने दो बड़े कांपटीटिव एग्जाम्स (Maharashtra Comptetive Exams Date Changed) की तारीखों को बदल दिया है. इसके पीछे वजह ये है कि इन तारीखों पर दूसरी बड़ी परीक्षाओं की तारीखें भी पड़ रही हैं. यानी दोनों परीक्षाएं एक ही दिन पड़ रही हैं इसलिए एमएचटी सीईटी (MHT CET 2022) और लॉ सीईटी (पांच साल) (Maharashtra CET Law 2022) की डेट्स में बदलाव किया गया है. नये शेड्यूल के मुताबिक अब महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल – कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 05 अगस्त से 18 अगस्त 2022 के बीच में किया जाएगा और लॉ कॉमन एंट्रेंस का आयोजन 18 और 19 जून 2022 के दिन होगा.
यहां देखें अन्य जरूरी तारीखें –
बता दें कि एमएचटी सीईटी का आयोजन 11 से 28 जून 2022 के बीच होना था. नये शेड्यूल के मुताबिक अब एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप के लिए 5 से 10 अगस्त 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं पीसीबी ग्रुप के लिए इसका आयोजन 11 से 18 अगस्त 2022 के बीच होगा. पहली परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन होता है और दूसरी के माध्यम से फार्मेसी कोर्सेस में.
इन तारीखों पर पड़ रहे थे ये एग्जाम –
एमएचटी सीईटी की तारीखें बदली गईं क्योंकि इन्हीं डेट्स पर आईआईटी जेईई परीक्षा आयोजित हो रही है. पहले जेईई एग्जाम मई में होना था जो 20 से 29 जून के बीच आयोजित होगा. इसी तरह सीईटी पांच साल के लॉ कोर्स की तारीखें 18-19 जून को शिफ्ट कर दी गईं जो पहले 10 जून का आयोजित होना था लेकिन फिर इन तारीखों पर सीबीएसई क्लास 12वीं की परीक्षाएं पड़ रही थी. नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)