Maharashtra Road Accident Case: महाराष्ट्र में पिछले साल 2022 में सड़क हादसों में कुल 14,883 लोगों की मौत हुई थी. जबकि तीन साल पहले 2019 में यह आंकड़ा 12,788 था. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में तीन साल के दौरान सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में 2,095 का इजाफा हुआ है जबकि ऐसी घटनाओं की संख्या में तीन साल पहले की तुलना में 2022 में 144 की वृद्धि हुई है.
आंकड़ों के अनुसार 2019 में 32,925 की तुलना में पिछले साल राज्य में 33,069 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जबकि 2019 की तुलना में 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 0.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, मृत्यु दर में 16.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई, हालांकि इस अवधि के दौरान दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की संख्या 28,628 से घटकर 27,218 थी. सड़क हादसों का मुद्दा तब सुर्खियों में तब आया. जब राज्य के रायगढ़ जिले में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शनिवार (15 अप्रैल) को एक बस के खाई में गिर गई . बस के खाई में गिरने से पांच नाबालिगों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए.
पुणे से मुंबई जा रही थी बस
बस में कुल 42 लोग सवार थे और यह पुणे से मुंबई जा रही थी जब यह बोर घाट पर्वत के पास 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. यह हादसा मुंबई से 70 किलोमीटर दूर खोपोली के पास हुआ. बोर घाट पर्वत को खंडाला घाट के नाम से भी जाना जाता है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं और उसके कारण होने वाली मौतों में कमी देखी गई थी,
महाराष्ट्र में चार करोड़ से अधिक वाहन हैं
लेकिन 2021 में यह संख्या बढ़ गई और 2022 में यह सिलसिला जारी रहा. महाराष्ट्र में चार करोड़ से अधिक वाहन हैं और लगभग 18,000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों सहित राज्य के 3.25 लाख किलोमीटर के सड़क नेटवर्क पर वाहनों का घनत्व हर साल बढ़ रहा है. आठ मार्च को प्रकाशित महाराष्ट्र की नवीनतम आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, एक जनवरी, 2023 तक राज्य में वाहनों की संख्या 4.33 करोड़ थी.
आधिकारिक आंकड़े बताती है ये बातें
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र के 34 जिलों और 11 बड़े शहरों में, अधिकांश जिलों और शहरों में सड़क दुर्घटनाओं, मौतों और घायलों की संख्या में वृद्धि हुई है. इन जिलों और शहरों में केवल कुछ ही ऐसे हैं, जहां दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक वृद्धि यवतमाल (454) में हुई, इसके बाद अहमदनगर (256), पिंपरी-चिंचवड़ शहर (249), पुणे ग्रामीण (213) और पालघर जिले (132) का स्थान रहा. मृत्यु दर में सबसे अधिक वृद्धि अहमदनगर (135), उसके बाद बुलढाणा (96), चंद्रपुर (75), यवतमाल (72) और सोलापुर जिले (69) में हुई.
ये भी पढ़ें : Thane Crime: हैवान बाप को मिली सजा! 4 साल की मासूम बेटी से किया था रेप, अब जेल में काटेगा पूरी जिंदगी