Maharashtra News: महाराष्ट्र के नंदुरबार तहसील में शनिवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अचानक नियंत्रित हो गई थी, जिसने सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी.


जानकारी के मुताबिक बीती रात महाराष्ट्र के नंदुरबार तहसील के पिंपलोद गांव में यह हादसा हुआ. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ होगा या फिर ड्राइवर नशे में होगा. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि कार के ड्राइवर को नींद आ गई होगी, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं हादसे की जांच में जुट गई है. 


बोलेरो कार बाइक सवारों को मारी टक्कर
वहीं बताया जा रहा है कि नंदुरबार के पिंपलोद गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर एक युवक की बाइक खराब हो गई थी. अंधेरा होने की वजह से दो बाइकें उसकी सहायता के लिए रूकी थी. तभी अचानक एक बोलेरो कार आई और उसने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. 


घटना की सूचना मिलने ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन बाइकें पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी और गाड़ी भी पलट गई थी, जिसे ग्रामीणों की मदद से सीधा किया गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दिवाली के 2 दिन बाद एकसाथ पांच लोगों की मौत से मातम पसर गया.


यह भी पढ़ें: ‘गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं?’, देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बोले संजय राउत