Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में आज का दिन सड़का हादसों की खबर से भरा हुआ है. राज्य में अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए. ये सड़क हादसे बुलढ़ाणा, सतारा, पुणे में हुए, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई. 30 जनवरी की सुबह बुलढाणा में चिखली-साकेगांव मार्ग पर एक कार पेड़ से टकड़ा गई, जिस वजह से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों का नाम सुनील देवाडे और हर्षद पांडेय है और दोनों चिखली के रहने वाले थे.


यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद पेड़ गिर गया दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और उसके शव को चिखली के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया.


पुणे-बैंगलोर एनएच पर सड़क दुर्घटना


वहीं दूसरा सड़क हादसा पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे पर सुबह 5 बजे के करीब हुआ. यहां पर एक इनोवा के साथ भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान जना सराफ और शांताबाई जाधव के रूप में हुई. घायलों का शिरवाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया कि पीड़ित का परिवार पहले गोकर्ण और फिर महाबलेश्वर घूमने के बाद पुणे की ओर जा रहा था. इस सड़क हादसे की वजह बताई गई कि कार ड्राइवर सो गया था जिस वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया. इससे कार खंबाटाकी सुरंग के किनारे टकरा गई और भीषण हादसा हो गया.


सतारा-कोरेगांव मार्ग पर हादसा


तीसरा हादसा सतारा-कोरेगांव मार्ग गन्ना ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. यहां  29 जनवरी की रात सतारा-कोरेगांव मार्ग पर गन्ने की ट्राली को ओवरटेक कर रही मोटरसाइकिल को ट्रक ने उड़ा दिया. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, इस हादसे में मृतक का नाम बजरंग काटकर और मृतका का नाम शोभा कटकर है.


वहीं एक और भीषण सड़क हादसा पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी कलभोर के पास हुआ. यहां एक कार ने लेन छोड़कर डिवाइडर को तोड़कर दूसरे वाहन को टक्कर मार दी. दिल दहला देने वाली यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन 3 लोग इसमें घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को लोनी कलभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः


Mumbai: ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने निकाली विशाल रैली, कई नेता और विधायक हुए शामिल