Sindkhed Raja Mehkar Highway: सिंदखेड राजा मेहकर हाईवे पर हुआ हादसा. बस और कंटेनर में हुई भिडंत. हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पार मौत हो गई है. एसटी (स्टेट ट्रांसपोर्ट) ड्रायवर और कंटेनर ड्रायवर की भी मौत हो गई है. हादसे में करीबन 14 लोग घायल. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. एसटी पुणे से मेहकर जा रही थी और कंटेनर मेहकर से सिंदखेड़ राजा की ओर जा रहा था. सूचना मिलने पर गांव वालों ने घटना स्थल पर जाकर घायलों की सहायता की. वाहन को कटर मशीन से काटकर दोनों वाहनों के ड्राईवर को बाहर निकलना पड़ा.


घायलों का इलाज जारी
मुंबई-सांबाजीनगर-औरंगाबाद हाईवे पर ट्रक और एसटी की टक्कर हो गई. इस भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह भयानक हादसा सिंदखेड राजा मेहकर के पास पलासखेड़ चमकत गांव के पास हुआ है. यह बस संभाजी नगर से वाशिम जा रही थी. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों का इलाज सिंदखेड राजा मेहकर ग्रामीण अस्पताल में कराया गया है.


क्या है पूरा मामला?
यह बस संभाजीनगर से वाशिम की ओर जा रही थी. वहीं, सुबह सवा छह बजे के बीच ट्रक और बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है. साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.


पांच लोगों की हालत गंभीर है
इस जगह पर मुंबई-सांबाजीनगर-नागपुर हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया है. दोनों तरफ वाहनों की कतारें हैं. हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी ज्ञात है कि 14 लोग घायल हो गए हैं और उनमें से पांच की हालत गंभीर है. हादसा सिंदखेड राजा के पास पलासखेड़ चमकत गांव के पास हुआ.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी शिवसेना, वोटरों तक पहुंचने के लिए क्या होगा CM शिंदे का प्लान?